Merikalamse

एक ख्वाहिश जिन्दगी की

जाते हुए वर्ष दे गया ,हर खुशी ज़िन्दगी की ,
आने वाले वर्ष में ख्वाहिश है ,तो बस यही एक पल की।

एक ख्वाब ,
जो कभी तो पूरा हो।
एक लम्हा ,
जो सदियों के बराबर हो।
एक ख़ुशी ,
जो हर दर्द पर भारी हो।
एक बात,
एक जिसमें जिक्र मेरा हो।

एक नजर ,
जो दर्पण मेरा बने।
एक विश्वास,
जो समर्पण मेरा बनें।
एक श्वास,
जो ज़िन्दगी मेरी बने।
एक व्यक्तित्व ,
जो बंदगी मेरी बने।

एक दिल ,
जिसमें धड़कने मेरी हो।
एक मुस्कान ,
जो शरारत से भरी हो।
वो बाहें ,
जिसमें आशियाना मेरा हो।
वो पलकें ,
जिसमें शामियाना मेरा हो।

एक साज ,
जिसमें तराना मेरा हो।
एक दिन ,
जिसमें आरज़ू भरा सवेरा हो।
एक साँझ ,
डूबते हुए सूरज में भी लाली भरा उजियारा हो।
एक रात ,
जिसमें चाँद सिर्फ और सिर्फ मेरा हो।

एक लफ्ज़,
जिसमें नाम मेरा हो।
एक दुआ,
जिसमें अरमान मेरा हो।
एक व्यवहार ,
जिसमें प्यार ही प्यार शुमार हो।
एक अपना,
जिस पर जिंदगी निसार हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top