मैं हेमा आर्या शिल्पी, उत्तराखंड के खूबसूरत जिले अल्मोड़ा की रहने वाली हूँ। मेरी उम्र 41 वर्ष है। हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की पढ़ाई मैंने कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल से पूरी की है और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से बी.एड. किया है। इसके अलावा, मैंने उत्तराखंड से टीईटी परीक्षा भी उत्तीर्ण की है।
मुझे लेखन का गहरा शौक है। कविता, कहानियाँ और लेख लिखना मेरी रुचियों में शामिल है। शब्दों के माध्यम से अपनी भावनाओं और विचारों को व्यक्त करना मुझे बेहद प्रिय है। मेरी साहित्यिक रुचि और योगदान के कारण मैं “अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संस्कृति मंच” और “उत्तराखंड साहित्य अर्पण शाखा” की सदस्य हूँ। इन मंचों के माध्यम से मैं साहित्य और संस्कृति की सेवा में योगदान देती हूँ।
मेरे लेखन का उद्देश्य केवल स्वयं को व्यक्त करना नहीं है,इससे आगे एक कलमकार होने के नाते समाज को एक नई दृष्टि एक नया दृष्टिकोण देना मेरा पहला कवि हैं।
तथा साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को साझा करना है। लेखन मेरे लिए एक निरंतर सीखने और अपनी रचनात्मकता को प्रकट करने का माध्यम है।