माता रानी को मेरा एक प्रयास समर्पित 🙏🏻🙏🏻
माहिया छंद
आयी शेरों वाली,
दर्शन देने को,
भरने झोली खाली।
दुर्गा, नैना, काली,
मेरी माॅं नंदा,
माॅं नौ रूपों वाली।
तेरे दर पर आऊॅं,
फूलों की माला,
चुनरी, चूड़ी लाऊॅं।
मैया मेरी प्यारी,
तेरी छवि माता,
सारे जग से न्यारी।
स्वरचित सर्वाधिकार सुरक्षित